अजब-गजब एमपी: सर्वर डाउन से नहीं भर पाए परीक्षा फाॅर्म, अब लेट फीस के रूप में देने होंगे 100 रुपए
नई दिल्ली। एमपी बोर्ड (मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल) का नया कारनामा सामने आया है। यहां बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं कक्षाओं के सालाना भरने पर अब 100 रुपए लेट फीस लगेगी। ये परीक्षा फार्म 31 दिसंबर तक तक भरे जाएंगे। अगर कोई छात्र फॉर्म भरने से चूक जाता है तो उसे 2 से 10 हजार रुपए तक देने पड़ सकते हैं। इसका कारण बोर्ड की अव्यवस्थाएं हैं।
बता दें कि पूर्व में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 15 दिसंबर 2020 की तारीख तय थी। बोर्ड के पोर्टल (http://mpbse.nic.in) में अचानक गड़बड़ी आने के साथ सर्वर डाउन की समस्या पैदा हो गई। इस कारण करीब तीन लाख छात्र (10वीं और 12वीं के मिलाकर) फॉर्म नहीं भर सके।
जब आला अधिकारियों को इस डाटा का पता चला तो उनके होश उड़ गए। इस मामले को लेकर सभी स्कूल संचालक मंडल के चेयरमैन राधेश्याम जुलानिया से मिले। जुलानिया ने बुधवार को 31 दिसंबर तक लेट फीस 2 हजार के बजाए 100 रुपए कर दी।
इस मामले में स्कूली शिक्षा मंत्री मंत्री इंदर सिंह परमार ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि जब छात्रों का दोष नहीं तो उनसे परीक्षा फॉर्म की लेट फीस कैसे वसूली जा सकती है। इस मामले में उन्होंने मंडल के आला अधिकारियों से बात करने को कहा है।
बता दें कि एमपी ऑनलाइन का सालाना खर्च 14 करोड़ रुपए बचाने के लिए यह फॉर्म खुद के पोर्टल से भरवा रहा है। सर्वर में दिक्कत होने के कारण छात्रों का नामांकन (एनरॉलमेंट) और रोल नंबर से परीक्षा फाॅर्म नहीं खुल रहे हैं।
(cvn24.com से सीधे जुड़िए और शेयर कीजिये खबर। अपनी खबर ई-मेल cvn24.media@gmail.com, WhatsApp के इस नंबर 98262 74657 पर या SMS कर सकते हैं।)