दिल्ली: मयूर विहार में 150 से अधिक कौवों की माैत से हड़कंप,वायरल वीडियो से हुआ खुलासा
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मयूर विहार स्थित सेंट्रल पार्क में 150 कौवों की मौत ने दिल्ली सरकार की नींद उड़ा दी है। पार्क के केयर टेकर टिंकू चौधरी के अनुसार बड़ी संख्या में कौवों की मौत बड़ी बीमारी का संकेत हैद्। इस मामले में जांच के लिए दिल्ली सरकार के डॉक्टरों की दो टीम मुआयना के लिए सुबह भेजी थीं। अभी उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। इस मामले में रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन (RWA) ने स्थानीय प्रशासन पर कौवों की मौत को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि कौवों की माैत का सिलसिला करीब एक सप्ताह से लगातार चल रहा है। लेकिन स्थानीय प्रशासन इस मामले में कार्रवाई की जगह सिर्फ उसे दबाने का प्रयास कर रहा है। मामले का खुलासा भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से हुआ। इसमें मयूर विहार फेज-3 में वार्ड नंबर 6 के पार्क में रोजाना 50-60 कौवे रोज मरने का दावा किया जा रहा है। इस वीडियो में दो कर्मचारी मरे हुए कौवों को उठाकर एक जगह इकट्ठा करते दिख रहे हैं।
(cvn24.com से सीधे जुड़िए और शेयर कीजिये खबर। अपनी खबर ई-मेल cvn24.media@gmail.com, WhatsApp के इस नंबर 98262 74657 पर या SMS कर सकते हैं।)