शाहरुख खान की बेटी सुहाना का यह फोटोशूट सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल
नई दिल्ली। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी अपने पिता की तरह ही इंटरनेट पर काफी पॉप्युलर सिलेब्रिटी हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई उनकी एक तस्वीर को भी फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
इस फोटो में सुहाना अपनी फ्रेंड के साथ दिख रही हैं और शायद उस दोस्त के लिए ही उन्होंने फोटो के साथ ‘मिस यू’ कैप्शन लिखा है। प्रिंटेड टॉप और डेनिम में सुहाना खान बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। अकसर सोशल मीडिया पर तस्वीरें अपलोड करने वाली सुहाना की इस फोटो पर भी लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। उनकी एक फैन ने लिखा, ‘आपकी फिटनेस बहुत अच्छी है।’
इस तस्वीर पर उनकी खास दोस्त शनाया कपूर ने उन्हें ‘ब्यूटी’ लिखा है। धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई करने वालीं सुहाना खान हाल ही में दुबई से अपने पिता शाहरुख के 55वें जन्मदिन के बाद मुंबई वापस लौटी हैं।
सुहाना ने पिता के जन्मदिन के सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर की थीं। सुहाना खान इंस्टाग्राम पर जहां अपने फैन्स के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं, वहीं ट्रोल्स को करारा जवाब देने में भी वह नहीं चूकतीं। सितंबर में जब कुछ ट्रोल्स ने उन्हें ‘काली’ कहा तो उन्होंने उनको करारा जवाब दिया और भेजे गए मेसेजों के स्क्रीनशॉट पोस्ट में कॉमेंट के तौर पर डाले थे।
सुहाना खान के लुक्स के साथ ही फैन्स उनकी फिटनेस की भी काफी तारीफ करते रहे हैं। बीते साल ही सुहाना खान ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था। कोरोना काल में कई महीनों तक घर पर ही रहने के बाद शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ हाल ही में दुबई में अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स की हौसलाफजाई करने के लिए गए थे। उनके साथ पत्नी गौरी कान के अलावा बेटे आर्यन, सुहाना खान और सबसे छोटे बेटे अबराम भी थे।
View this post on Instagram
(cvn24.com से सीधे जुड़िए और शेयर कीजिये खबर। अपनी खबर ई-मेल cvn24.media@gmail.com, WhatsApp के इस नंबर 98262 74657 पर या SMS कर सकते हैं।)