शिवांगी जोशी के दिलकश अंदाज ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
नई दिल्ली। टेलीविजन के पापुलर शो ये ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नायरा की भूमिका निभाने वाली शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इसकी वजह एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ अपनी हॉट तस्वीरें पोस्ट करना है। ये अपनी बोल्ड तस्वीरों से फैंस को दीवाना बनाती रहती है।
View this post on Instagram
शिवांगी जोशी बीते हप्ते 2021 की अपनी सबसे चर्चित तस्वीर पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर की। इस फोटो ने सोशल मीडिया पर उनके फेन के बीच तहलका मचा दिया। इसके बाद फिर एक बार शिवांगी की एक हॉट फोटो पर फैंस का दिल आ गया है। इस फाेटो में वे रेड कलर की शार्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। साथ ही वे ओपन हेयर में वो काफी खूबसूरत और हॉट लग रही हैं।
इन फोटो को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में सिर्फ एक हार्ट बनाया है। हालांकि फोटो काफी पुरानी है। लेकिन उनके फैंस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस तस्वीर को अब तक 492,664 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं फैंस इस पर कमेंट कर उनकी खूब तारीफ कर रहे है। इसके साथ ‘नागिन’ की अभिनेत्री सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) भी अपने स्टायलिश लुक से काफी सुर्खिंयां बटोर रही हैं।