पीएम ने किया चौंकाने वाला ट्वीट, सोशल मीडिया से किनारा करने पर कर रहे विचार
सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम एक हैरान कर देने वाला ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि वह आगामी रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू ट्यूब जैसे सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं।
साथ ही कहा कि वह इस बारे में सूचित करते रहेंगे। प्रधानमंत्री के इस ट्वीट की वजह को लेकर सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर छिड़ गया। ट्विटर पर ही कई यूजर्स ने उन्हें इस फैसले पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया।
अटकल यह भी लगाई जा रही है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही नफरत से आहत होकर वह यह कदम उठा रहे हैं।