चीन में 80 कमरों का होटल ढहा, यहां रखे गए थे कोरोना के संदिग्ध मरीज
चीन के पूर्वी प्रांत फूज्यान के चिनझोऊ शहर में शनिवार को एक होटल की बिल्डिंग ढह गई। कोरोनावायरस फैलने के बाद यह होटल अस्थायी सेंटर के तौर पर इस्तेमाल की जा रही थी। यहां संक्रमण के संदिग्ध मरीजों को इलाज के लिए रखा गया था।
अधिकारियों के मुताबिक, 58 लोग मलबे में फंस गए, रेस्क्यू टीम ने इनमें से 49 को निकाल लिया। कुछ लोगों के मरने की आशंका है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
इमरजेंसी मैनेजमेंट मिनिस्ट्री के मुताबिक, रेस्क्यू के लिए 150 से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया गया है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म विबो पर इसका वीडियो भी जारी किया गया है। इसमें रेस्क्यू में लगे कर्मचारी एक महिला को मलबे से निकालकर एंबुलेंस में भेज रहे हैं।
चाइना की एक वेबसाइट के मुताबिक, घटना शनिवार शाम 7:15 बजे हुई। हादसे में होटल के 80 कमरे ढह गए। राहत और बचाव दल घटना स्थल पर मौजूद है। अब तक 49 लोगों को मलबे से निकालने में सफलता मिली है।
Reference News Link: The Latest: 49 rescued after hotel collapse in east China
अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग के ढहने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।