अनाथ युवती का अपहरण कर धर्म परिवर्तन और शादी करने की कोशिश
नई दिल्ली। फरीदपुर (बरेली) में लव जिहाद का नया मामला सामने आया है। यहां बीएससी नर्सिंग की छात्रा को कुछ बदमाशों ने पहले तमंचे की नोक पर अपहरण किया। बाद में धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने लगे। छात्रा किसी तरह अपनी जान बचाकर भागी। उसने पूरी घटना परिजनों को बताई।
परिजन जब उसे थाने ले गए तो उसने थाना प्रभारी सहित पूरे स्टाफ के सामने चिल्ला-चिल्ला कर अपना दर्द बयां किया। डिप्रेशन में आई छात्रा का कहना था कि अगर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह आत्म हत्या कर लेगी। छात्रा की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने तीन लोगों पर लव जिहाद के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
छात्रा का आरोप है कि वो लंबे समय से प्रताड़ना सह रही है। उसकी पढ़ाई चौपट हो गई है। टेेंेंशन के कारण टीवी के साथ उसे कई बीमारियों ने घेर लिया है।बता दें कि छात्रा के माता पिता निधन हो चुका है। वो अपने एक रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई कर रही है।
छात्रा द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार लाइन पार मठिया नई बस्ती का अबरार खां उस पर धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए दबाव बना रहा है। छात्रा ने यह बात अपने रिश्तेदारों को इसलिए नहीं बताई क्यों कि वह पढ़ना चाहती थी। इसलिए उसने अनदेखा किया। इसी बात का फायदा उठाकर बीते दिन निर्माणाधीन हाईवे के पास से जब वो अपनी स्कूटी से कॉलेज से घर जा रही थी, तभी आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। मामले में पुलिस का कहना है कि छात्रा की शिकायत के बाद आरोपियों के घर दबिश दी जा रही है।
(वेब की दुनिया में घूम रही खबरों में से काम की खबर लाने और कुछ नया और तथ्यपूर्ण कंटेंट देने का एक छोटा सा प्रयास..लोकल से ग्लोबल…फीडबैक देने और हमसे जुड़ने के लिए वेब पता cvn24.media@gmail.com है।)