पेमेंट सर्विस के लिए वॉट्सऐप को उठाने होंगे ये कदम
वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस पर पेटीएम द्वारा सवाल उठाए जाने के बीच नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने कहा है कि सभी कंपनियों के लिए UPI गाइडलान्स का पालन करना अनिवार्य है। इसने यह भी कहा कि यूजर्स को मल्टिपल पेमेंट चॉइस देने की जरूरत है। आपको बता दें कि देश में सभी डिजिटल पेमेंट और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस प्रोटोकॉल को एनपीसीआई मैनेज करती है और इसी ने यूपीआई सिस्टम को डिवेलप किया है।
फेसबुक के स्वामित्व वाला मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप भारत में यूजर्स को पेमेंट सर्विस देने की तैयारी में है और इसका ट्रायल चल रहा है। डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने वॉट्सऐप पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा है कि वॉट्सऐप के डिजिटल पेमेंट सर्विस शुरू करने के फैसले के खिलाफ वह यूनिफाइड डिजिटल पेमेंट्स (यूपीआई) के पास अपील दायर करेंगे। उनके मुताबिक, मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में उतरने के लिए कई अनुचित तरीकों का इस्तेमाल किया है।