Bigg Boss 14 ने चमकाई कविता कौशिक की किस्मत, ये बड़ा शो आया हाथ
नई दिल्ली। बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रह चुकी कविता कौशिक पिछले दिनों खुद ही शो से निकल गईं। खबर आ रही है कि कविता को शो से बाहर आते ही एक बड़ा शो हाथ लगा है। इसकी जानकारी कविता ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।
बता दें बिग बॉस 14 में कविता कौशिक को गुस्सैल सदस्य के रुप में जाना जाता था। उनकी एजाज खान, जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलाइक के साथ खूब बहस होती दिखी थी।
अपने फैंस के लिए उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो से साफ है कि ‘बिग बॉस 14’ के घर से बाहर आते ही कविता कौशिक को काम मिल गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कविता कौशिक ने हर्ट इमोजी के साथ ‘श्रृंगार’ लिखा है।
वीडियो में एक्ट्रेस सोलह श्रृंगार करके डांस कर रही है। ऐसा लग रहा है कि कविता किसी नए प्रोजेक्ट के सेट पर हैं। कविता ने बिग बॉस 14 में दो बार एंट्री ली। पहली बार कविता वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में आईं। यहां आने के बाद से ही एजाज खान संग उनकी जोरदार बहसबाजी करना दर्शकों को पसंद नहीं आया। नॉमिनेशन में ऑडियंस ने उन्हें कम वोट्स दिए और वे एविक्ट हो गईं। कविता को शो में आने का दूसरा मौका दिया गया।
कविता ने एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘कुटुंब’ से अपने करियर की शुरुवात की थी। कौशिक को मुख्य रूप से, सब टीवी के शो ‘एफ आई आर’ में चंद्रमुखी चौटाला के रूप में जाना जाता है। इन्होने अपना करियर टीवी इंडस्ट्री से शुरू किया था। कविता ने नाच बलिये और झलक दिखला जा जैसे शो का भी हिस्सा रह चुकी है।
इनकी मां ने इनके जन्म के बाद इनका नाम अनंदिता रखा था मगर ज्योतिष के कहने पर इन्होने इनका नाम बदलकर कविता कर दिया था। कविता कौशिक से अपने कॉलेज के दिनों में एंकरिंग और मॉडलिंग जैसे काम भी किये थे।
(cvn24.com से सीधे जुड़िए और शेयर कीजिये खबर। अपनी खबर ई-मेल cvn24.media@gmail.com, WhatsApp के इस नंबर 98262 74657 पर या SMS कर सकते हैं।)