‘भारत’ की First Pic में नजर नहीं आ रहा सलमान खान का चेहरा
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग शुरू कर दी है और फिल्म के सेट से पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. गौरतलब है कि सलमान खान को कुछ वक्त पहले ही काला हिरण शिकार मामले में जेल से जमानत मिली थी, जिसके बाद सलमान अपने अगले प्रोजेक्ट्स में जुट गए हैं. सलमान खान ने कुछ वक्त पहले ही अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग पूरी की है और इस फिल्म का उनके फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद अब सलमान ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं और उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है. अली अब्बास ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हम ‘भारत’ की शूटिंग की पूरी तैयारी कर चुके हैं और आने वाले वक्त में फिल्म से जुड़ी और भी बहुत सी जानकारी आपको देने वाले हैं. इस ट्वीट के साथ अली ने एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में सलमान खान भारत के क्लैप बोर्ड के पीछे खड़े हैं और उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है. यहां देखें ट्वीट-